बहरोड़ विधायक को सदन से निष्कासित करने एवं कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
July 07, 2021
0
नीमकाथाना। मीणा समाज ने बहरोड़ विधायक द्वारा एसडीएम पर डयुटी के दौरान शराब पीने के झुठे आरोप लगाने पर विधायक को सदन से निष्कासित करने एवं कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बहरोड विधायक बलजीत यादव द्वारा एसडीएम कार्यालय का निरिक्षण किया गया जिसमें उपखण्ड अधिकारी फिल्ड डयुटी पर होने के कारण कार्यालय में उपस्थित नही मिले एवं उनके द्वारा पूछने पर एसडीएम संतोष मीणा तीन घंटे उपरान्त कार्यालय में पहुंचे तो यहाॅ उपस्थित विधायक द्वारा एसडीएम मीणा पर शराब पीकर कार्यालय में आने सहित अन्य आरोप लगाये गये जो कि निराधार है। शराब पीकर कार्यालय में आने संबंधी आरोप लगाये जाने पर एसडीएम मीणा द्वारा इसका खण्डन करते हुए स्वयं राजकीय बी डी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरोड में मेडिकल मुआयना करवाया गया तथा सेम्पल एफ.एस.एल. जयपुर भिजवाये गयें। उक्त विधायक द्वारा किया गया कृत्य संवेदनशीलता की समस्त हदो को पार किया गया। समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सरपंच कमलेश, मानसिंह मीणा, काली मीणा, नरेश फौजी, सुनील मीणा, कैलाश मीणा, ओमप्रकाश मीणा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी और शाहरुख नेता के नेतृत्व में भी ज्ञापन सौंपा गया।