नीमकाथाना। गायक कलाकार विक्की नटवाडिया का नया गाना डमरू डम डम बजेगा यूट्यूब के विक रिकॉर्ड चैनल पर हाल ही में रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही इस गाने को हजारों की संख्या में लोगों ने देखा और सराहा। यह गाना यूट्यूब पर विक्क रिकॉर्डज़ कंपनी से रिलीज हुआ। जिसमें बूंदी के प्रमुख टिकटोक स्टार शिव मीणा ने अभिनय किया वहीं व प्रसिद्ध गायक कलाकार परवीन जाट पीके ने गाने को लिखा व आवाज दी है। विक्की नटवाडिया ने गाने को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है जो इन दिनों शिव भक्तों को व युवाओ को काफी पसंद आ रहा है
वही विक्की नटवाडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके हाल ही में रिलीज हुए डमरू डम डम बजेगा गाने में भगवान शिव की भक्ति के ऊपर समर्पित है जिसे गाने के माध्यम से डमरू डम डम बजेगा के रूप में एक नए अंदाज से दिखाया गया है। इससे पहले भी विक्क रिकॉर्ड के लेबल तले एक के बाद शानदार गाने आ चुके है
जिसमें मुख्य रूप से बापू ब्याह करादे , टशन चौधरी की , कुंवारों , जीवड़ो भी काफी चर्चा में रहा था। नटवाडिया ने सभी चाहने वालो को धन्यवाद कहा और कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे मेरे घर मेरे क्षेत्र से इतना सपोर्ट मिला।