पाटन(दीपक सिंह) नीमकाथाना माईंस और क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति द्वारा समिति की गणेश्वर साईट पर 3000 पेड़ लगाये जायेंगे तथा वृक्षारोपण के लिए साईट पर पौधे मंगवा लिए गये हैं। समिति अध्यक्ष सुन्दरमल सैनी और सचिव शंकर सैनी ने बताया कि समिति द्वारा गणेश्वर में अब तक करीब 25000 नये पौधे लगाकर उनका पालन पोषण किया जा चुका है। जबकि समिति को आवंटित 240 बीघा भूमि में प्राकृतिक रूप से उगे करीब 23000 पौधों को संरक्षित कर पालन पोषण किया गया है। कभी बंजर दिखने वाली यह भूमि आज सघन वन में तब्दील हो चुकी है। समिति द्वारा इस पूरी भूमि पर आयरन नेट फेसिंग कर 20 कर्मचारियों की टीम को पौधों के संरक्षण और पालन पोषण के लिए नियुक्त किया हुआ है। साथ ही पौधों को पानी पिलाने के दो बोरवेल और बोरवेल चलाने के लिए सोलर सिस्टम भी लगाया हुआ है। समिति जल्दी ही अन्य जगह वृक्षारोपण के लिए जमीन दिए जाने का निवेदन जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष करेगी। गौरतलब है कि 29 जूलाई 2021 को इस सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए के लिए अपने पूर्व भ्रमण के दौरान श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा भी इच्छा जताई गई थी। जिसके लिए उन्हें भी आमंत्रण भेजा गया है। बहुत संभव है कि इस वर्ष कार्यक्रम जिला कलेक्टर महोदय की अगुवाई में ही होगा। वहीं पूर्व में यह वानिकी कार्य राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ वानिकी कार्यों में शामिल हो गया था जिसको लेकर समिति अध्यक्ष व सचिव को डीसीएस सीकर द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
फोटो संलग्नः- 02 वृक्षारोपण के लिए साईट पर मंगवाऐ गऐ पौधे।