कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
July 29, 2021
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वाराजिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव एवं पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने स्थायी वारन्टीयों की तलाश शुरू की गई। प्रकरण में फरार वारंटी हरिराम पुत्र मूलाराम निवासी नयाबास को आमदा स्थायी वारंट न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एंव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय में गिरफतार किया गया है। उक्त अपराधी पिछले करीब 19 साल से फरार चल रहा था।