व्यापारियों द्वारा स्थाई टिन शेड लगाने को लेकर पालिका प्रशासन को भेजी शिकायत
July 31, 2021
0
नीमकाथाना। पालिका क्षेत्र में कपिल मंडी स्थित सब्जी मंडी में पालिका प्रशासन से मिलीभगत कर खुलेआम स्थाई अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कपिल मंडी बसावट आवंटन के समय दुकानों के आगे बरामदा छोड़ा गया था। लेकिन पूर्व में ही उस पर कब्जा कर लिया गया। अब दुकानों के आगे चबूतरा बनाकर 15 फीट लंबाई टीन शेड बना रहे हैं। जबकि पूर्व में जनहित को ध्यान में रखते हुए सन 2016 में उच्च न्यायालय में रिट याचिका 12612/2016 में दर्ज करवाई। जिसमें डबल बेंच के निर्णय में जिला कलेक्टर सीकर को कपिल मंडी में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की सूचना उच्च न्यायालय को अवगत करने के निर्देश दिए गए। लेकिन पालिका प्रशासन ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि स्थाई अतिक्रमण पालिका प्रशासन करवा रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए रिट याचिका को पुनः दर्ज करवाकर कोर्ट ऑफ केंटेम की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर शिकायतकर्ता जुगलकिशोर ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा को लिखित शिकायत भेजी है।