नीमकाथाना। नृसिंहपुरी अधिनस्थ ढाणी डूडियान के ग्रामवासी विजयपाल कूड़ी व धवलसिंह कूडी ने विधायक सुरेश मोदी को ग्रामवासियों की समस्याओ से अवगत करवाया। विजयपाल ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण ग्रामवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगो के सामने पेयजल का संकट आ गया। पानी की समुचित व्यवस्था व घर घर पाइपलाइन के माध्यम से पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। धवल सिंह ने बताया कि वसुंधरा सरकार में गांव की प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया था जिसके चलते छोटे बच्चो को ढाणी से तीन किलोमीटर दूर तिवारी का बास जाना पड़ता है। स्कूल को पुनः शुरू करवाने की बात कहीं।
ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
July 18, 2021
0