नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम करजो में डॉ अंबेडकर युवा संगठन के प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पीयूष आर्य का जन्मदिन पर सुबह मोटा बाबा की बणी में पौधारोपण किया गया व रा उ प्रा वि में पेड़ लगाकर व स्टॉफ को मिठाई खिलाकर जन्म दिवस मनाया गया। प्रदीप आर्य ने बताया कि पर्यावरण प्रकृति को ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए पक्षियों के भी परिंडे लगाने चाहिए प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखना रखना हम सबकी जिम्मेदारी है जिससे ऑक्सीजन की कमी ना हो। प्रधानाध्यापक रेखा मीणा ने बताया कि प्रकृति को बचाने के लिए हमें पेड़ लगाना बहुत उचित है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रेखा मीणा,
मुरारीलाल योगी अध्यापक मंतूराम मंजू किरणवती सैनी (अध्यापिका)प्रेम जांगिड़ आशा सहयोगिनी विनीता प्रियंका विपिन उज्जवल मोहित साहिल करुणा एकता अनेक मौजूद थे