पाटन (दीपक सिंह) कोटपूतली रोड पर बल्लूपुरा स्टैंड के पास आज प्रातः अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पाटन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय में रखवाया गया एवं इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश यादव पुत्र ईश्वर यादव भांडाला का रहने वाला बताया जा रहा है, जो दिमागी रूप से परेशान रहता था। आज प्रातः सुरेश यादव बल्लूपुरा स्टैंड से पाटन की तरफ आ रहा था जिसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के सर में चोट का निशान पाया गया जिसको देख कर लगता था कि किसी वाहन ने उस को टक्कर मारी है जिसके चलते ही उसकी मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
July 17, 2021
0