नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया। थानाधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड राजकीय कपिल अस्पताल में ईलाज करवा रही पीड़िता किरण पत्नि रामनिवास निवासी वार्ड न 22 ने बयान दिया कि एक दिन पूर्व रामनिवास ने अर्द्ध रात्रि को शराब के नशे में चाकू से हमला कर दिया। जिससे गर्दन पर गंभीर चोटें आई। जिसपर पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर रामनिवास सैनी पुत्र ओंमकार निवासी छावनी को तलाश कर 24 घण्टें में गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर अनुसंधान जारी है। इस दौरान एएसआई सुरेश सिंह, मनोज कुमार व संजय कुमार शामिल रहे।
कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
July 09, 2021
0