नीमकाथाना। इलाके के वार्ड नंबर 26 में देर शाम आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है।वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल शिंभू दयाल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया पड़ोसी श्यामदास ने अचानक उन पर हमला कर दिया जिनमें वह खुद, दो भाई व महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि पहले से पड़ोस में रहने वाले श्यामदास से उनका विवाद चल रहा था। अचानक आपसी कहासुनी हो गई जिस पर दोनों में विवाद हो गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, पांच लोग घायल
July 31, 2021
0