नीमकाथाना। ग्राम पंचायत डोकन के बांध में से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने वर्षो पुराने सिंचाई विभाग के माध्यम से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक की नहर बनवाई थी तथा डोकन बांध भरने के बाद नहर के जरिए किसानों को पानी भी मिला था। परंतु स्थानीय प्रशासन ने एक व्यक्ति को खेत में जाने के रास्ते के लिए वर्षों पुरानी बनाई गई नहर को ही खुर्द बुर्द कर किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का खेल खेला है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को की है। डोकन बांध में बरसात का पानी आता है तथा जब बांध ज्यादा ओवर फुल हो जाता है तो गांव के किसान बांध की आंकडी खोल कर पानी निकाल देते थे जिससे गांव में कोई खतरा पैदा ना हो। अब रास्ता निकालने के लिए प्रशासन ने नहर को ही तोड़ दिया, ऐसे में अगर इस मानसून सत्र में बांध में अधिक पानी आ जाएगा तो ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि महज एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्रामीणों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, यही नहीं रास्ता निकालने के दौरान खेतों में खड़ी फसल को भी बर्बाद किया है।
प्रशासन ने पुरानी नहर को तोड़ा, ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग को शिकायत की
July 25, 2021
0