नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश मिले। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें एसआई सुरेश सिंह, हरदयाल, नरेन्द्र कुमार को शामिल किया गया।टीम ने आरोपी उमेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिरोही को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गौरतलब है कि 5 जून को पीड़िता निवासी सिरोही ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि आरोपी उमेश कुमार उसे मकान में प्रवेश कर अश्लील हरकते करते हुए मंगलसूत्र तोड कर चोरी कर लिया व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर एक वर्ष के लिए पाबंद करवाया गया था। आरोपी पूर्व में महिला अत्याचार व सम्पति संबंधी अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में रहा है। मुलजिम आपराधिक प्रवृति का है।
कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ का आरोपी को किया गिरफ्तार
July 07, 2021
0