मौत की रफ्तार@ पड़ोस से छाछ लेकर सड़क पार कर रही पांच वर्षीय बच्ची को डंपर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे लगाया जाम, इधर इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम
July 07, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया हादसे में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। घायल बच्ची को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया वही परिजनों ने डम्फर मालिक को मौके पर बुलाने मुआवज़े की मांग को लेकर करीब तीन घंटे रोड जाम कर प्रदर्शन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय गोलू निवासी बाछडी जो गणेश्वर के कालीकाला अपने ननिहाल आई हुई थी। पड़ोस से छाछ लाकर सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बच्ची को टक्कर मार दी हादसे में बच्ची का हाथ धड़ से अलग हो गया। घायल को अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया ओर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही डम्फर मालिक को मौके पर बुलाने एवं मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और करीब 3 घण्टे लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। फिलहाल सदर पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई । इधर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने सड़क पर दिशा सूचक बोर्ड लगाने, आबादी क्षेत्र में गतिरोधक बोर्ड लगाने की मांग की।