पाटन(दीपक सिंह) बजरंग हत्याकांड में एक और किशोर को पाटन पुलिस ने निरूद्ध किया है। पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि 15 जून को पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रैया का बास में परिवादी अशोक व उसका भाई बजरंग अपने घर के पास बैठे हुए था तभी अचानक मोटरसाइकिलो कुछ लोगो ने बजरंग उर्फ भज्जा पर पिस्टल एवं कट्टे से हमला कर दिया किया जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस प्रकरण की तफतीश में निरुद्ध किशोर प्रकरण में मुख्य अभियुक्तगणों का साथ है। किशोर को पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर पीछा कर बड़ा बोपिया से हरिपुरा रोड के पास से मुखवीर की इत्तला पर डिटेन कर बाद अनुसंधान निरुद्ध किया गया है। किशोर द्वारा पूर्व में अपने साथी राजू रैला की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से मृतक युवक बजरंग उर्फ भज्जा को अपने साथी नरेन्द्र उर्फ चोरु के साथ मिलकर गोलियाँ मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया है। किशोर से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। प्रकरण में शेष अभियुक्तगणों की तलाश हेतु विभिन्न टीमे हरियाणा, अलवर, जयपुर में दबिश देकर आरोपीगणों की तलाश कर रही है जिन्हें शीघ्र ही दस्तयाब कर लिया जायेगा। प्रकरण में निरुद्ध किशोर से गहनता से अनुसंधान जारी है। गौतरलब है कि प्रकरण में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार एवं दो आरोपी निरुद्ध किये जाकर उनके कब्जे से तीन देशी कट्टे बरामद किये जा चुके हैं।
बजरंग हत्याकांड में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार एवं दो आरोपी निरुद्ध
July 05, 20211 minute read
0