नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब में विक्रय राशि जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध शराब की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने विशेष अभियान शुरू किया। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश डूडी गश्त करने के दौरान संभावित जगहों पर दबिश दी गई। जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब व विक्रय राशि जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम ने बाईपास रोड श्याम हाॅटल के पीछे से आरोपी कैलाश के कब्जे से 18 बोतल बीयर व देशी शराब के 142 पव्वे शराब जप्त की गई। वहीं रिको एरिया कृष्णा होटल में कृष्ण कुमार के द्वारा विक्रय करते अंग्रेजी व देशी शराब के 23 पव्वे व शराब बिक्री के करीब दो हजार रूपये नगद जब्त किए वहीं बाईपास रोड़ लक्की जनरल स्टोर से आरोपी रोहिताश कुमार सैनी के कब्जे से अंग्रेजी व देशी शराब के 90 पव्वे व 7 बीयर की बोतल बरामद की गई। इस दौरान एसआई सीताराम, धर्मपाल, पोखरमल, जगवीर सिंह, सुरज्ञान, संजय, चालक नरेन्द्र कुमार सहित आरएसी जाब्ता मौजूद रहा।
भारी मात्रा में अवैध शराब व विक्रय राशि जब्त , तीन आरोपी गिरफ्तार
July 09, 2021
0