नीमकाथाना। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण किया गया। समाजसेवी श्रवण सैनी के नेतृत्व में पीपल का पेड़ व धार्मिक बीलपत्र के 50 पेड़ लगाकर प्रकृति प्रेम को बढ़ाया। प्रकृति में सर्वाधिक मानव हित के लिए पीपल वृक्ष और बील वृक्ष की उपयोगिता को भी सबके पास पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मुहिम में गोपाल सैनी नरसिंहपुरी ,रामनिवास ट्रेलर खादरा, झुंथाराम गिरदावर, दिनेश, संदीप, जयराम, राकेश खादरा, प्रकाश, आदि लोग मौजूद रहे।
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पीपल का पेड़ लगाकर प्रकृति को नमन किया
July 23, 2021
0