नीमकाथाना। आरएएस में चयनित बाबूलाल सैनी खादरा का संस्थान अध्यक्ष सुंदर मल सैनी की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। सैनी ने कहा कि आरएएस परीक्षा में इस बार समाज के 18 व्यक्तियों का चयन हुआ है। जिसमे नीमकाथाना से बाबूलाल सैनी खादरा ने परीक्षा पास करके समाज का नाम रोशन किया है। जिससे समाज के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में मोटीवेशन मिलेगा। संस्थान सरंक्षक श्रवण सैनी ने कहा कि बाबूलाल सैनी ने धरातल से उठकर कड़ी मेहनत करके, मजदूरी करके प्रशासनिक पद पाया है जिसको लेकर नीमकाथाना के गरीब परिवारों के बच्चो को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा। आरएएस में चयनित बाबूलाल सैनी ने कहा कि सेलेक्ट होने के पीछे मेरे भाई लैब टेक्नीशियन श्रवण सैनी का बहुत बड़ा श्रेय है जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए हमेशा मेरा साथ दिया जब में नैवी में सेलेक्ट हुआ उससे पहले मजदूरी करने के साथ कड़ी मेहनत की है मेरे भाई का साथ होने के कारण मेने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा नोकरी करते हुए पढ़ाई को लगातार जारी रखा। बाद में थर्ड ग्रेड अध्यापक बना फिर भी पढ़ाई को जारी रखा लगातार पढ़ाई करने के उपरांत जाकर आरएएस सेलेक्ट हुआ हूं। आज समय आ गया है की जो कड़ी मेहनत करेगा वही आज बड़े पद हासिल करेगा। समान कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष सुंदर मल सैनी, सरंक्षक श्रवण सैनी, महामंत्री ताराचंद गहलोत, उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, राजू राम सैनी, राकेश सैनी, श्रीराम सैनी, रामनिवास सैनी, बनवारी सैनी, बहादुर मल सैनी, झूता राम सैनी, प्रह्लाद चंचल, आनंद लाल सैनी, महेंद्र सैनी, रामेश्वर सैनी, माडू राम सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में आरएएस में चयन बाबूलाल सैनी का स्वागत किया
July 20, 2021
0