नीमकाथाना। मंडोली के युवक विजय कुमावत द्वारा पिछले कुछ दिनों से विभिन्न अवसरों पर डॉक्टर, शिक्षक, समाजसेवकों को ऑक्सीजन प्लांट गमले के साथ सम्मानित करते हुए हरित सन्देह भेंट कर रहा है। विजय का कहना है कि इस कोरोना महामारी ने हमे बता दिया कि ऑक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है इसलिये अधिक से अधिक पौधे लगाए जिससे पर्यावरण को स्वच्छ रख सके। इन सबके प्रेरणा स्रोत गजेंद्र गुप्ता है। राज्य सरकार की योजना इंदिरा रसोई में कोरोना महामारी के समय सराहनीय कार्य किये जाने पर संचालक गुलशन शर्मा व रसोई व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा को रसोई के लिए ऐरीका पाम, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट आदि ऑक्सीजन पौधे गमले सहित भेंट किये गए। इस कार्य में युवा साथी खुशवंत सिंह यादव भी मौजूद रहे।
मंढोली के विजय पौधे भेंट कर दे रहा हरित सन्देश
July 03, 2021
0