पकड़ा गया बजरंग हत्याकांड का मुख्य आरोपी, बदला लेने को लेकर की थी हत्या
July 06, 2021
0
पाटन(दीपक सिंह) पाटन कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रैया का बास के मृतक बजरंग का भाई अशोक पुत्र दाताराम गुर्जर ने पाटन थाने में 15 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपी चोरु उर्फ नरेंद्र को मुखवीर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया है। पाटन थानाधिकारी ने बताया कि मुल्जिम नरेन्द्र उर्फ चोरु को पुलिस टीम द्वारा रायपुर मोड़ से लादी का बास जाने वाली रोड के पास स्थित जोहडे में स्थित झाडियो मे छुपा हुए मुखवीर की इतला पर डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि मुल्जिम नरेन्द्र उर्फ चोरु द्वारा पूर्व में अपने साथी राजू रैला की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से मृतक युवक बजरंग उर्फ भज्जा को अपने साथी सचिन नेहरा उर्फ शूटर व अन्य के साथ मिलकर गोलियाँ मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया है। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा मुल्जिम नरेन्द्र उर्फ चोरु शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध पूर्व के डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट के 5 प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार एवं दो आरोपी निरुद्ध किये जाकर उनके कब्जे से तीन देशी कट्टे बरामद किये जा चुके हैं