कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों सहित परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
July 07, 2021
0
नीमकाथाना। रेलवे प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कर्मचारियों के साथ साथ परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया गया। डाबला, जिलो, नीमकाथाना, भागेगा पर रेलवे की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण अभियान में 18 से कम आयु के बच्चों में उनकी माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं उचित परामर्श के साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस मेडिकल ट्रेन के चलने से रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों में भारी उत्साह देखा गया क्योंकि उन्हें निवास स्टेशन पर ही स्वास्थ्य संबंधी जांच का लाभ प्राप्त हुआ जिससे अनावश्यक आवागमन तथा उस से होने वाले खतरे से भी बचा जा सका। इस प्रयास के लिए उन्होंने रेल प्रशासन एवम मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया। इस दौरान मेडिकल ट्रेन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जयपुर मंडल डॉ एमएल मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के साहा तथा मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतू मीना ने अपनी सेवाएं दीं।