पीहरपक्ष ने छः नामजद सहित अन्य के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
पाटन(दीपक सिंह) पुलिस थाना परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर डाबला निवासी श्यामलाल सोनी ने पुत्रवधु के परिवार छः नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि मंगलवार को पुलिस थाना पाटन से फोन आया कि आपके व परिवार के खिलाफ पुत्रवधु ने दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसको लेकर परिवार सहित पाटन थाने में उपस्थित होना है। परिवार के साथ पाटन थाने में पहुंचा तो पुत्रवधु बीना पत्नी विजय सोनी के पीहरपक्ष गाँव जावा, चरखी दादरी हरियाणा की तरफ से उसके शमशेरसिंह, होशियार सोनी, धर्मेन्द्र पुत्र श्यामसुन्द्र, सुरेश पुत्र होशियारसिंह, मनीष पुत्र शमशेरसिंह एवं अन्य करीब दो दर्जन लोगों पुलिस थाना परिसर में मारपीट करने लग गए। मारपीट में रोहिताश व विजय कुमार के सिर में गम्भीर चोट आई तथा हिमान्शु पुत्र विजय कुमार, शीला देवी, मधु पत्नी रोहिताश तथा सरोज पत्नी सुरेश के साथ भी मारपीट की है। इन लोगो के साथ 10 से 12 बदमाश मय हथियार आये थे जिन्होंने यहां आते ही जानलेवा हमला कर दिया। पाटन थाने के पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांतिभंग में हिरासत में लिया। घायलों का मेडिकल करवाया गया। परिवादी सोनी ने यह भी बताया कि छः माह को परिवार के कुछ व्यक्तियों के साथ गाँव जावा में गये थे तब भी इन लोगों ने मारपीट की थी एवं बंदूक कनपटी पर लगा कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसको लेकर पाटन थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
इनका कहना है
पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने इस बारे में बताया कि थाने परिसर में दोनों पक्षों को बुलवाया गया था जिसमें श्याम लाल सोनी के पुत्र विजय सोनी के ससुराल वालों ने इन पर अचानक हमला बोल दिया जिनको पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। मामले को लेकर सभी को पाबंद किया गया है।