नीमकाथाना। पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा प्रकरण दर्ज होने के बाद प्रकरण में शामिल बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये थे। प्राप्त आदेशों की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरवीजन में तथा वृताधिकारी नीमकाथाना के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक के निकटतम सुपरविजन में विशेष डीएसटी टीम सीकर के सांवरमल हैड, सतीश कुमार, सुभाष, सुरज्ञान, सतीश कुमार की टीम का गठन किया तथा स्थायी वारन्टीयों की तलाश शुरू की गई। गठित विशेष टीम व डीएसटी टीम सीकर द्वारा मंगलवार को सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण संख्या/कोर्ट केस नम्बर 5841/13 सीआईएस 3642/14 में 7 साल से फरार आरोपी प्रशात शर्मा पुत्र ओमप्रकाश उम्र 45 साल जाति शर्मा निवासी प्रो० गैलेक्सी मिनरल्स एण्ड कैमीकल 285 मंगल मार्ग ब्रहमपुरी जयपुर को गिरफतार किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने सात वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया
July 06, 2021
0