सीकर/नीमकाथाना। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल की सहमति से सीकर जिला अध्यक्ष के पद पर दीपक शर्मा को नियुक्त किया गया। जिला सीकर की कार्यकारिणी विस्तार के लिए दीपक शर्मा ने सीकर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कि जिसमें संरक्षक आनंद चौहरिया, जिला महासचिव बाबूलाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, जिला सचिव संदीप जोशी ,जिला कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह ,जिला संगठन मंत्री शंकर सिंह शेखावत एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा व अश्वनी शर्मा को नियुक्त किया गया है। जिलाअध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जिले की समस्त कार्यकारिणी के साथ पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और जल्द ही सीकर जिले के समस्त उपखंड स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की नियुक्ति पर अनेक जनप्रतिनिधियों वह सामाजिक संगठनों और क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की एवं बधाई और शुभकामनाएं दी वहीं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के झुंझुनू जिला अध्यक्ष अतुल अग्रवाल व जार के सदस्य चंद्रकांत बंका एवं उनकी टीम ने खुशी जताई।