नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में 11 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया। जिसमें हेड कांस्टेबल हरदयाल, सुरज्ञान, डीएसटी सीकर सतीश कुमार द्वारा स्थायी वारन्टीयों की तलाश शुरू की गई। गठित विशेष टीम द्वारा अपराध पत्रावलीयों का गहनता से अवलोकन कर फरार मुल्जिम पर मुखबीरी एंव तकनीकी सहायता से निगरानी शुरू की। जिसपर शुक्रवार को सुचना प्राप्त होने पर 11 साल से फरार आरोपी मेघराज पुत्र बंशीधर निवासी नयाबास को स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि वारण्टी मारपीट के मामले में करीब 11 साल से फरार था जिसको शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में 11 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
August 20, 2021
0