नीमकाथाना में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, कोतवाली थाने के एएसआई को 15 हजार रूपए लेते रंगेहाथ पकड़ा
August 10, 2021
0
नीमकाथाना। कोतवाली थाने के सरकारी क्वार्टर में सीकर एसीबी टीम ने एएसआई को 15 हजार रुपए के साथ रंगेहाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। एएसआई भंवरलाल द्वारा मारपीट के मुकदमें में परिवादी को आरोपी नहीं बनाने की एवज में बीस हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसपर पीड़ित ने 15 हजार रुपए में मामला तय किया। एसीबी डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाने के एएसआई भंवरलाल ने आपसी मारपीट के मामले में परिवादी को आरोपी नहीं बनाने की एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसपर उपखंड क्षेत्र के परिवादी ने सूचना दी। जिसपर टीम ने सोमवार को मामले की जानकारी जुटाई तो मामला सही पाया गया। जिसपर ट्रेप अधिकारी सुरेश चौहान की टीम द्वारा 15 हजार रुपए के साथ आरोपी एएसआई भंवरलाल को रंगे हाथों पकड़ा। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सप्ताह भर पहले आपसी मारपीट हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन एएसआई मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में बीस हजार रुपए की मांग की। सीकर एसीबी ने ट्रैप करते हुए कार्याही अंजाम दिया। टीम में सीआई सुरेश चौहान, रोहिताश, राजेंद्र, मूलचंद, दिलीप, कैलाश, सुरेंद्र व महिला कांस्टेबल सुशीला मोजूद रही।