नीमकाथाना। एसएनकेपी कॉलेज में वैक्सीनेशन के टोकन लेने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। को वेक्सिन के 500 टोकन के लिए हजारों युवाओ ने देर रात ही कॉलेज परिसर में डेरा जमा लिया था। वहीं पुलिस व्यवस्था से भीड़ पर काबू पाया गया। नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगनी थी, एसएनकेपी कॉलेज में युवाओं ने देर रात से ही वैक्सीनेशन के लिए डेरा जमा लिया था और पंक्ति भी लगा ली थी। सुबह वैक्सीनेशन का टोकन बांटते समय कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने व भगदड़ मचने की स्थिति में कोतवाली पुलिस से इमदाद मांगी गई, कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन का सहयोग करके 500 टोकन बटवाने में सहयोग किया, आज दिन भर में 500 टोकन वालो को ही वैक्सीन लगने हैं, कॉलेज एडमिशन व भर्तियों में कोरोना वैक्सीनेशन मांगे जाने के कारण युवाओं में हड़बड़ाहट मची हुई है, राज्य सरकार को युवाओं के लिए अलग से व्यवस्था करनी चाहिए जिससे उनका भी समय से वैक्सीनेशन हो सके व 45 प्लस वाले लोगों को भी पहली और दूसरी डोज समय से लग सके। लोगों ने 18+ वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मांग की है।
एसएनकेपी कॉलेज में 500 टोकन के लिए हजारों की उमड़ी भीड़, पुलिस व्यवस्था से पाया काबू, निराश होकर लोटे युवा
August 02, 2021
0