नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम प्रीतमपुरी वन महोत्सव एवं घर घर औषधि योजना को विधायक सुरेश मोदी ने हरी झंडी दिखाकर औषधीय पौधों के वितरण का शुभारंभ किया गया। आयोजन में उपस्थित अतिथिगणों को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया। अथितियों ने औषधि का महत्व समझकर आगे बढ़ना होगा वहीं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील की गई। जिससे वातावरण में ऑक्सिजन की कमी हो रही है जो पौधे लगाने से दूर हो सकती है। जब हम प्रकृति के खिलाफ हम जाते है तब यह स्थिति होती है। प्रकृति की जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। 72 वें वन महोत्सव के दौरान वन विभाग औषधिय गुण वाले 8 पौधों की किट प्रत्येक परिवार को निःशुल्क दिया जाएगा। जिसमें तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्रवगंधा के 8 पौधों का कीट दिया जाएगा। वहीं श्री श्याम मित्र वृक्षारोपण मंढोली ने वन महोत्सव पर सुमित मोदी व सरपंच बिमला देवी के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्मशान भूमि मीणा समाज मंढोली में पौधरोपण कर सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली। इस दौरान एसडीएम बृजेश गुप्ता, डिप्टी गिरधारी शर्मा, रेंजर श्रवण बाजियां, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, पूर्व सरपंच विरेन्द्र यादव, विजय कुमावत, राजपाल आदि मौजूद रहे।
वन महोत्सव एवं घर घर औषधि योजना का विधायक मोदी ने किया शुभारंभ, हर परिवार को मिलेंगे निशुल्क 8 औषधीय पौधे
August 01, 2021
0