पाटन(दीपक सिंह) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल के भोमिय मंदिर से ढाणी रायकानाला तक के बंद रास्ते को नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी ने खातेदारो से आपसी सहमती बनाकर करीब 30- 35 वर्ष से बंद पडे रास्ते को खुलवाया है। पटवारी टिंकू मीणाने जानकारी देते हुए बताया कि खसरा नं 482 रकबा 0.18 से नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी के गश्ती आदेश की पालना में उक्त रास्ता निकाला गया।खातेधारक रूडमल, सांवल, राधेश्याम, जयराम, कृष्ण कुमार सहीराम, कैलाश, हरपाल, भागीरथ, सुल्तान, शैतान में आपसी समझाइस कर रास्ता निकाला है। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस बारे में धर्मेन्द्र स्वामी ने बताया कि अगर आपसी सहमती से काम बन जाते है तो लोगों को बेवजह न्यायालय में चक्कर लगाने नहीं पडेगें।
आपसी सहमती से वर्षों से बंद रास्ते को खुलवाया
August 11, 2021
0