पाटन (दीपक सिंह) पाटन कस्बे में इन दिनों दिन प्रतिदिन अतिक्रमण के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। चाहे वह जमीन मंदिर की हो या सरकारी , गोचर हो या सवाई चक हो या फॉरेस्ट की ऐसी जमीनों पर धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण कर रातो रात निर्माण कर लिया जाता है। इसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती ऐसे में अति कर्मियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं।कस्बे के डाबला रोड पर स्थित गणेश जी मंदिर के सामने मंदिर के रास्ते पर लोहे की चद्दर से बना स्टाल डालकर उस रास्ते को ही अवरुद्ध कर दिया गया। मंदिर पुजारी की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत ने मौके पर जाकर रास्ते का अतिक्रमण हटाया। वार्ड पंच राजू मेहरा ने इस बारे में बताया कि मंदिर वाली सड़क का निर्माण करवाया जाएगा ताकि मंदिर में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच मनोज चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी हरिप्रसाद मीणा, वार्ड पंच नीरज गर्ग ,भवानी सिंह, उपसरपंच रेखा बाई उपस्थित रही।
ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाया
August 12, 2021
0