पाटन 16 अगस्त (नि.सं.) पाटन बाईपास पर लोडिंग टैंपो व बाइक की आमने सामने की भिंडत हो गई। जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पाटन पुलिस पहुंची और घायलों को राजकीय रैफरल चिकित्सालय पाटन पर पहुंचाया गया। जहां घायलों की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें कोटपूतली रेफर किया गया। हैड कानि. हरिराम लोमोड ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाईकिल नं. आरजे 14 एचआर 7031 कोटपूतली की तरफ से नीमकाथाना की तरफ जा रही थी तथा टैम्पू नं. आरजे 18 जीसी 0235 नीमकाथाना की तरफ से कोटपूतली की तरफ जा रहा था। रोड खराब होने के कारण टैम्पू चालक लाइन क्रोस कर दूसरी लेन में चला गया जिस कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में बाईक सवार अशोक कुमार जांगिड़ पुत्र रामस्वरूप जांगिड़ उम्र 34 साल निवासी किसान कॉलोनी बानसूर, हंसराज पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 31 साल निवासी पृथ्वीपुरा तहसील बानसूर, कुलदीप टेलर पुत्र बनवारीलाल टेलर निवासी चतरपुर, बानसूर अलवर गंभीर रूप से घायल हो गए जहां ईलाज के दौरान तीनों घायलों ने दम तौड दिया।
गौरतलब है कि राजकीय रैफरल चिकित्सालय केंद्र पर एंबुलेंस नहीं होने के कारण घायलों को रेफर करने में भारी समस्या का सामना कर पडा। मौके पर उपस्थित लोगो ने बताया कि एम्बूलेंस को स्वास्थ्य केन्द्र पर खडा करने के बजाय पाटन थाने में खडा किया जाता है और जब 108 पर दूरभाष से सम्पर्क किया तो 40 से 45 मिनट तक फोन नही उठाया गया तब तक मरीज तड़पते रहे। लेकिन नाजूक स्थिति के चलते घायलों को निजी वाहन से रेफर किया गया।