गांवड़ी में हाई वोल्टेज लाईन की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत, परिजनों ने दो घंटे किया प्रदर्शन
August 18, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत गावड़ी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के शव को राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे चले प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की ओर आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग धरने से उठे और शव लेने के लिए राजी हुए। सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वही सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गावड़ी के टिब्बा की ढाणी निवासी मृतक राकेश सैनी अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लोगों ने उसे गंभीर हालत में कपिल अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया सिर्फ 2 घंटे चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन की आश्वासन के बाद मामला शांत करवाया गया। इस दौरान कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी सदर थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा जाब्ते के साथ मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी, इंद्राज, विजय, मन्नालाल आदि लोग मौजूद रहे।