नीमकाथाना। कस्बे में बारिश के दौरान सड़कों पर भरा पानी आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कस्बे की शाहपुरा रोड, खेतड़ी रोड, भूदोली रोड पर बने गड्ढे बारिश में दो पहिया वाहन चालकों के लि लिए दुर्घटना गठित कर रहे हैं। बारिश का पानी सड़कों पर बने गड्ढों में भर जाने के कारण दुपहिया वाहन चालको को सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं और दुपहिया वाहन चालक सवारी के साथ गिर जाते हैं। सिरोही नदी से आगे ढाणी नीमली के पास कस्बे की मुख्य सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के ओम प्रकाश नेहरा, मदन कुमार वर्मा, यादराम जाट, के के देशवाल, धर्मेन्द्र सैनी सभी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे डेढ़ से दो फीट गहरे हो रहे हैं । जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित होने का अंदेशा बना हुआ है स्थानीय प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क पर बने गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से सड़क पर बने गड्ढों को सही करने की मांग की है।
सड़को पर बने गड्ढो से घटित हो सकती है दुर्घटना, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
August 02, 2021
0