नीमकाथाना। मावंडा खुर्द में बुधवार को बूंटिया बजरंग बली मंदिर की मूर्तियों को खंडित व पूजन सामग्री को बाहर फेंकने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिससे सड़क पर जाम लगा लिया। ग्रामीणों ने पाटन थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मावंडा के कुशलपुरा निवासी सुमेर जो मोटरसाइकिल लेकर मंदिर के पास आया और आते ही तोड़फोड़ करने लगा। वहां उपस्थित बद्री सैनी घसाई का काम कर रहा था उस की तरफ पत्थर लेकर दौड़ा। सैनी वहां से भागकर कर चला गया। उसी वक्त नरेगा मजदूर व सड़क पर जाने वाले राहगीरो ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन युवक ने गाली गलौच करना शुरु कर दिया। मौजूद लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी वहां पुलिस को युवक सुपुर्द कर दिया। वहां सैकड़ों की संख्या में लोगो ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवा दिया। ग्रामीणों ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की। मामले को लेकर रामावतार यादव, काशीराम ,धर्मपाल यादव, धर्मपाल गुर्जर, प्रेमप्रकाश मीणा, दलीप सिंह, शंकर लाल, लक्ष्मण सैनी ,रोहिताश्व मीणा ,फूलचन्द यादव, महावीर सैनी ,भोमसिंह गुर्जर और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बूंटिया मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर पूजन सामग्री को फेंका बाहर
August 11, 2021
0