सिरोही नदी में गोली लगने से युवक की मौत, चार जनों पर मामला दर्ज
August 23, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत सिरोही नदी गोली चलने से युवक की मौत का मामला सामने आया। मामले में मृतक युवक के परिजनों ने कोतवाली थाने में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के परिजन बाबूलाल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रतिराम के पिता बाबूलाल ने रिपोर्ट दी है कि उसका बेटा रतिराम के साथ गोकुल, पूर्ण, सुरेश एवं किशन लाल ने मारपीट कर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।