नंदघर पर स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
August 15, 2021
0
नीमकाथाना। नंदघर केन्द्र पर वेदान्ता एवं सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया के सहयोग से नंदघर सेंटर नम्बर चार पर स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के उपलक्ष पर महिला पर्यवक्षक मंजू देवी व हुमाना संस्था से सरताज यादव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशिकला देवी के मार्गदर्शन में चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर चित्रलेखा, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों व किशोरी लड़कियों को पुरस्कृत करके उनका हौंसला बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम पर हुमाना संस्था से सहायक जिला समन्वयक योगेश कुमार ने नंदघर की सुविधाओं के बारे में बताया कि जैसे कि सोलर पैनल, पंखे, बिजली की व्यवस्था, एलईडी व फर्नीचर आदि के बारे में बताया एवं छोटे बच्चों के बारे में बताया कि वो देखकर सुनकर जल्दी सीखते हैं। यह सब सुविधा हमारे नंनै मुन्नै बच्चों के लिए है इसलिए नंदघर की देखरेख करना हम सब कि जिम्मेदारी है। अंत में सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर सहायिका हेमलता , आशा नथ्थी देवी और नीतू देवी आदि लोग मौजूद रहे।