गणेश्वर व पाटन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
August 04, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के गणेश्वर में आज कार्यालय सहायक खनिज अभियंता एवं माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं विधायक सुरेश मोदी ने शिरकत की। कार्यक्रम में समिति की ओर से आए हुए अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं विधायक सुरेश मोदी उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव,पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने समिति के लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि समिति की ओर से इतने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है वह सहरानीय कार्य है। उन्होंने नीमकाथाना की तरह बाकी जगहों पर भी इस तरीके के वृक्षारोपण करने की अपील की। वही विधायक मोदी ने भी समिति के कार्य की सराहना की और कहा कि समिति की ओर से 60 हेक्टेयर में काफी संख्या में पेड़ लगाए जा चुके हैं जो बहुत ही अच्छा कार्य है। समिति की ओर से आगे भी इस तरीके के वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। इस दौरान नीमकाथाना रेंजर श्रवण बाजिया, फॉरेस्टर रविन्द्र भाटी, बीडीओ राजूराम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं कस्बे में स्थित पंचायत समिति कार्यालय का जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को निरीक्षण किया तथा कार्यलय के कक्षो मे उपस्थित कार्मिकों से कार्य के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पंचायत समिति परिसर में निर्मित प्रोटोटाइप आवास, नर्सरी व परिसर में लगाये गए पौधों का अवलोकन किया। वहीं पंचायत समिति परिसर में बाबापू वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत कलेक्टर, प्रधान सुवालाल सैनी, विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास ने वृक्षारोपण किया।