पाटन। जेब काटना, गले से सोने की चेन पार करना, बसों में से सामान गायब करना जैसी घटनाएं पहले शहरों में होती थी परंतु अब ऐसी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में भी घटने लगी है ।जिसके बाद से ही लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। एक सेवानिवृत्त फौजी जब अपने परिवार के साथ कोटपूतली जाने के लिए पाटन बस स्टैंड पर बस की इंतजार कर रहा था इसी दौरान कोटपूतली जाने वाली बस स्टैंड पर आकर रुकी। फौजी जब बस में चढने लगा तो किसी ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स गायब होते ही सेवानिवृत्त फौजी रामप्रसाद पुत्र जगदीश मेहरा निवासी पाटन तुरंत पाटन थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जब तक जेब कट्टे ने पर्स में रखें एटीएम से दस हजार रुपए निकाल लिए। इस बारे में राम प्रसाद मेहरा ने बताया कि पर्स में 6000 रूपये थे और बैंक का एटीएम कार्ड था उस व्यक्ति ने नीमकाथाना जाकर एसबीआई के एटीएम से रुपए निकाले है। हालांकि फौजी ने बैंक को भी अवगत करवाया तो बैंक में उसका खाता बंद कर दिया जिससे उसके और पैसे नहीं निकल सके। इस तरह की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है उसके बावजूद भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। पाटन पुलिस ने कोटपूतली जाने के लिए बनाए गए दो मार्गो में से एक मार्ग जो धांधेला सडक होते हुए निकाल रखा है को बंद कर दिया है एवं बोर्ड भी लगा दिया गया है जिस पर लिखा गया है भारी वाहनों का निषेध है ।भारी वाहन मुख्य बस स्टैंड से होते हुए कोटपूतली की तरफ निकलेंगे। पुलिस के पास जो भी इस तरह की शिकायतें आ रही है पुलिस उनका अनुसंधान कर कार्यवाही करने में जुटी है।
बस में चढ़ते वक्त रिटायर्ड फौजी की जेब से निकाला पर्स
August 11, 2021
0