नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने आपसी रंजिश के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत छः दिन पूर्व परिवादी अनिल कुमार मोदी निवासी छावनी ने मुल्जिम छावनी निवासी ब्रहमप्रकाश, सुरेन्द्र, विक्रम सहित अन्य के खिलाफ मकान में प्रवेश कर मारपीट के मामले रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने मुल्जिम सुरेन्द्र व विक्रम पुत्र ब्रहमप्रकाश निवासी भडंग का मोहल्ला छावनी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है।
कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
August 05, 2021
0