नीमकाथाना। ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत संचलित आंगनबाड़ी केंन्द नंद घर सेंटर 4 पर वेदांता एवम सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के सहयोग से महिला सुपरवाइजर अरुणा राजपूत एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला ने विश्व स्तनपान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी धात्री महिलाओं को बताया कि जन्म से 6 माह के बच्चों को स्तनपान के अलावा कोई भी ऊपरी आहार नहीं देना चाहिए यहां तक कि पानी भी नहीं पिलाए। संस्था के सहायक जिला समन्वयक योगेश कुमार यादव ने बताया कि मां का दूध पोस्टिकता से भरपूर होता है तथा जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिका हेमलता, नीतु देवी एवं हुमाना कि कार्यकर्ता सरताज यादव मौजूद रही।
नंद घर पर विश्व स्तनपान कार्यशाला का आयोजन
August 07, 2021
0