पाटन। निकटवर्ती ग्राम करजो में स्थित मोटा बाबा के प्राचीन मंदिर में विगत रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध गायकारों ने शहीद उधम सिंह, जनरल डायर, सत्यवान सावित्री सहित अनेकों देश भक्तों के किस्से रागिनी के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। करजो निवासी विशंभर यादव द्वारा भजन संध्या एवं सवामणी समारोह का आयोजन करवाया गया जिसमें नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ,प्रधान वीरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश यादव, उद्योगपति पवन कुमार यादव गुड़गांव हरियाणा, पूर्व सरपंच श्रीराम यादव, अशोक तोला आदि ने समारोह में शिरकत की जहां ग्रामीणों ने उनको माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। पवन यादव ने मोटा बाबा के मंदिर में वाटर कूलर लगवाने की बात कही। इस दौरान प्रकाश यादव, धर्मपाल यादव, प्रदीप आर्य सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मोटा बाबा क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक देवता है तथा हर महीने की चौथ को बाबा के भोग लगाया जाता है। ग्रामीणों ने मोटा बाबा के स्थान पर पेड़ पौधे लगाकर रमणीक स्थान बनाया है जहां लोग सुबह शाम घूमने जाते हैं एवं बाबा के दर्शन करते हैं। किंवदन्ति कि जो भी बाबा मोटा के स्थान पर जाकर धोक लगाते हैं बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं उसी को लेकर यहां सैकड़ों भक्त बाबा मोटा के मंदिर में अपना शीश झुका कर उनसे प्रार्थना करते हैं।
प्राचीन मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन
August 20, 2021
0