नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत भूदोली के बांध में झाड़ियों में अखबार में लिपटा भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। भ्रूण मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सदर पुलिस को सूचना दी। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया। शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। जानकारी के अनुसार राजेंद्र योगी बांध के पास बकरी चरा रहा था तभी झाड़ियों के पास से गुजरा तो वहां अखबार में लिपटा हुआ उसे भ्रूण दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सदर पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखा। जहां शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि भूदोली गांव में यह दूसरी घटना है जिसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। दूसरी घटना होने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द जल्द से आरोपी को पकड़ने की मांग की है। मामले को लेकर सरपंच दिनेश जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे।
शर्मशार@भूदोली में अखबार में लिपटा मृत भ्रूण मिला, गांव में दूसरी घटना, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
August 18, 2021
0