नीमकाथाना। कोतवाली थाना इलाके के वार्ड नंबर 35 चूड़ावास मोहल्ला में दुर्गा माता मंदिर से चोर दानपात्र चोरी कर ले गए। घटना की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 35 में दोपहर में एक व्यक्ति मंदिर के अंदर प्रवेश कर मंदिर में रखा दानपात्र वहां से चोरी कर ले गया। चोरी की घटना की सूचना लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी होने की सूचना मिली। पुलिस को मौके पर भेजकर मौका मुआयना किया। फिलहाल मंदिर पुजारी की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
मंदिर में लगा दानपात्र चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
August 05, 2021
0