नीमकाथाना। इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत खेतड़ी रोड के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। युवक के शव को राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक युवक की पहचान अशोक यादव मालाखेड़ा अलवर के रूप में हुई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक अशोक यादव मालाखेड़ा अलवर निवासी जो कि नीमकाथाना एक फाइनेंस में काम करता था। तीन दिन पहले ही परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो शुक्रवार सुबह खेतड़ी रोड शराब ठेके के पास बदबू आने से आसपास के लोगों ने देखा तो युवक का शव मिला। कोतवाल राजेश डूडी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां शव को कब्जे में कर उसको कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी। मृतक युवक का शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं तीन दिन तक शव पड़े रहने के कारण जानवरों ने मृतक के चेहरे को नौंच खाया।
खेतड़ी रोड़ पर मिला तीन दिन पुराना युवक का शव, बदबू आने से चला पता, पुलिस जांच में जुटी
August 20, 2021
0