नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने घर पर अकेली बालिका को देखकर छेड़छाड़ करने के मामले में एक घंटे के अंदर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा महिला एवं कमजोर वर्ग तथा बालक बालिकाओं पर अत्याचार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे, आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी अधिकारी बृजेश कुमार तंवर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि सोमवार को पीड़ित बालिका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की पटवारी संजय मीणा निवासी बासङी खुर्द हमारे घर पर शराब पीकर घर में घुस गया तथा मेरी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान बृजेश सिंह तंवर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। रिपोर्ट प्रकरण दर्ज की जांच के बाद अभियुक्त संजीव कुमार मीणा पुत्र कैलाश मंगलपुरा पोस्ट बासङी खुर्द हल्का पटवारी बेगा की नांगल को प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर एक घंटे बाद पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीम में डाबला चौकी इंचार्ज हैड कांस्टेबल प्रभु दयाल ,कांस्टेबल मुंशी सिंह, कांस्टेबल मनोहर लाल शामिल रहे।
पाटन पुलिस ने छेड़छाड़ करने के आरोपी पटवारी को एक घंटे में किया गिरफ्तार
August 09, 2021
0