डीआरएम ने नीमकाथाना स्टेशन का दौरा किया, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
August 28, 2021
0
नीमकाथाना। रेलवे डीआरएम नरेंद्र नीम का थाना पहुंचे जहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर कई संगठनों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन से पूर्व डीआरएम का साफा एव माला पहनाकर स्वागत किया गया।भाजपा नेता दौलतराम गोयल ने रेलवे विस्तार को लेकर डीआरएम से चर्चा की गई और सुविधाओं के विस्तार को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए निकास के लिए सुगम रास्ता निकाला जाए। नीमकाथाना रेलवे ट्रेक से लंबी दूरी गाड़ियों का संचालन करवाया जाए इसके साथ ही रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य जुगलकिशोर ने रेलवे फाटक 76 पर जनहित को देखते हुए डबल अंडरपास बनाने एवं बरसाती पानी से हुए रास्ते अवरूद्ध को सुगम बनाने के लिए मांग की। इसके साथ ही कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित रेल्वे अधिकारी मौजूद रहे।