नीमकाथाना। जय महात्मा फुले ब्रिगेड ने सिरोही जिले के शिवगंज शहर में टीवी रिपोर्टर अशोक माली पर बजरी माफियाओं द्वारा किऐ गऐ हमले लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता को सौंपा। तहसील अध्यक्ष धीरज सैनी ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ न्यूज चलाने के कारण बौखलाए बजरी माफियाओं ने पत्रकार अशोक माली को मारने के लिए 21 जून शाम को फोन किए फोन नहीं उठाने पर 21 जून की रात्रि को बौखलाए बजरी माफियाओं ने पत्रकार अशोक माली के घर के बाहर खड़ी बजाज डिस्कवर कंपनी की मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था। गनीमत रही कि पत्रकार अशोक माली फोन करने पर उनके पास नहीं गए नहीं तो उनकी भी जान से मार देते। जय महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पत्रकार माली को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर जल्द से जल्द पकड़ कर सजा दी जाने एवं पत्रकार मालिक को उसका हर्जाना दिलवाने की माग ज्ञापन के माध्यक से की है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट बंटेश सैनी, एडवोकेट मुकेश सैनी, एडवोकेट फतेह सिंह सैनी, सुनिल सैनी, मुकेश सैनी, निंशान्त सैनी, एडवोकेट सुभाष सैनी, एडवोकेट सुरेश सैनी, एडवोकेट नरेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।
सिरोही जिले के पत्रकार पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
August 05, 20211 minute read
0