नीमकाथाना। बीसीसीआई की महिला अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए आरसीए द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में नीमकाथाना स्थित बालाजी क्रिकेट एकेडमी की महिला तेज गेंदबाज रुतबा चौधरी का चयन हुआ है। निदेशक आकाश चौधरी ने बताया की दो दिन के औपन ट्रायल के आधार पर यह चयन हुआ है। चैलेंजर ट्रॉफी के आधार पर राजस्थान अंडर-19 महिला टीम का चयन होगा। इससे पहले भी बालाजी एकेडमी से देनेश जांगिड़ का जिला अंडर 19 चैलेंजर खेल चुके हैं।
रुतबा चौधरी का राजस्थान अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में चयन
September 02, 2021
0