नीमकाथाना। शहर में रीट परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसके लिए उपखंड प्रशासन दिनभर मॉनिटरिंग करता हुआ नजर आया। परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई। परीक्षा समाप्ति के बाद शहर में जाम की स्थिति बन जाने के बाद प्रशासन ने करीब 48 मिनट में जाम से निजात दिलाई। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बाहर से आए हुए परीक्षार्थियों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रोडवेज व अस्थाई बस स्टैंड से बसों के माध्यम से भेजा गया। खेतड़ी मोड़ पर संपूर्ण प्रशासनिक अमला सड़कों पर दिखाई दिया। जिम्मेदारी को निभाते हुए परीक्षा का सफल आयोजन हुआ है। इस दौरान डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सत्यवीर यादव, ईओ सूर्यकांत शर्मा, जितेंद्र जाखड़ सहित मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
रीट परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, उपखंड प्रशासन ने परीक्षा समाप्ति के बाद 48 मिनट में दिलाया जाम से निजात
September 26, 2021
0