नीमकाथाना: डॉ० जी.एल. लूणिया सेवानिवृत संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर हाल निवास सिरोही ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश को जिला कार्यालय एवं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में उपयोग हेतु पांच कम्प्यूटर मय प्रिंटर राशि एक लाख,43 हजार रूपए सप्रेम भेंट किये। इस अवसर पर विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने डॉ० लूणिया का आभार व्यक्त किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 5 कम्प्यूटर मय प्रिंटर भेंट
September 28, 20210 minute read
0