नीमकाथाना। सदर पुलिस ने अवैध तस्करी को लेकर अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा अपराधियो एवं अवैध व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड अभियान के चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में एसआई रजत खिंची मय टीम व डीएसटी टीम के सहयोग से आरोपी प्रकाश सैन पुत्र बजरंगलाल निवासी चला व भंवरसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी चौकडी को पकड कर उनके कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई। आरोपियों को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में विशेष भूमिका सुभाष चन्द डीएसटी सीकर रही। इस दौरान एएसआई विजयपाल सिंह, डीएसटी सोहन सिंह, माडूराम, रामस्वरूप, चालक माडूराम, डीएसटी सीकर सतीश कुमार, रमेश कुमार, राजेश व मुकेश शामिल रहे।
अवैध अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक किलो 50 ग्राम अफीम जब्त
September 04, 2021
0